उत्तर प्रदेशराज्य

जनसभाओं में भगदड़ को लेकर डीजीपी मुख्यालय सतर्क, बढ़ेगी फोर्स

स्वतंत्रदेश ,लखनऊलोकसभा चुनाव में दौरान कई जनसभाओं में मची भगदड़ की घटनाओं को डीजीपी मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। लोकसभा की बची सीटों पर होने वाली जनसभाओं को लेकर जल्द ही अहम दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी है। एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस को जनसभाओं में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है। वहीं, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विस्तृत कार्ययोजना भी बनाई जा रही है।

बीते दस दिनों के दौरान जनसभाओं में उमड़ने वाली भीड़ के बेकाबू होने से भगदड़ की स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है। प्रयागराज में तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सुरक्षा घेरा बनाकर कार्यक्रम स्थल से निकालना पड़ गया। इसे डीजीपी मुख्यालय ने गंभीरता से लेते हुए शेष जिलों के पुलिस कप्तानों को खास एहतियात बरतने को कहा है। जनसभा स्थल पर फोर्स की तादाद बढ़ाने के साथ अराजक तत्वों को चिह्नित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

वहीं, यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान अस्थायी हैलीपैड के आसपास भीड़ जुटने न दी जाए। इसके मद्देनजर सुरक्षा शाखा के अधिकारियों से भी समन्वय बनाकर रखा जाए ताकि वीवीआईपी की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न न होने पाए।

Related Articles

Back to top button