अधिकारी से ऑनलाइन ठगी की कोशिश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:साइबर ठगों की हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि अब उन्होंने अधिकारियों के साथ भी ठगी करने की कोशिश शुरू कर दी है। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है। ठगों ने यहां के डीएम इंद्र विक्रम की फेसबुक आईडी हैक कर उनके दोस्तों से 15 हजार रुपए की मदद मांग ली।

डीएम को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एसपी को फोन कर सबसे पहले अपनी आईडी ब्लॉक करवाई। इसके बाद पुलिस ने हैकर्स की लोकेशन ढूंढनी शुरू कर दी। पुलिस को हैकर्स की लोकेशन ओडिशा में मिली है।
लोगों ने फोन कर एसपी को दी आईडी हैक होने की जानकारी
शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को शनिवार देर रात लोगों के फोन आना शुरू हुए थे। लोगों ने उन्हें फोन पर बताया कि उनकी फेसबुक आईडी से 15 हजार रुपए की हेल्प मांगी जा रही है। लोगों के फोन के बाद डीएम समझ गए थे कि उनकी आईडी हैक हो चुकी है। उन्होंने रात में ही एसपी एस आनंद को फोन पर कार्रवाई करने के लिए कह दिया था। एसपी आनंद ने बताया कि डीएम ने शिकायत दर्ज कराई थी। आईडी ब्लॉक कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।