आयोग की ओर से घर-घर भेजी जाएगी वोटर गाइड
स्वतंत्रदेश ,लखनऊलोकसभा चुनाव में मतदाता पर्ची के साथ हर घर पर एक वोटर गाइड (मतदाता मार्गदर्शिका) भी दी जाएगी। इसे बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) हर घर में पहुंचाएंगे। इस वोटर गाइड में बताया गया है कि मतदाता ‘वोट कैसे डालें’। इससे मतदाताओं को चुनाव में काफी सहूलियत मिलेगी।चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है। प्रशासनिक तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव में हरेक परिवारों के लिए वोटर गाइड वितरित करने की तैयारी है।
वोटिंग से जुड़ी सभी जानकारी
इसमें खास बात यह है कि मतदान कैसे करें व मतदान के लिए अनुमोदित पहचान अभिलेख क्या होंगे आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही वोटर गाइड में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग करते हुए वोट देने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी।
इसके अलावा मतदान केंद्र के आसपास मतदान के दौरान क्या करें और क्या न करें आदि के संबंध में भी मतदाताओं को जानकारी मिलेगी। इस बार निर्वाचन अधिकारियों को यह वोटर गाइड सीधे निर्वाचन आयोग से मिलेगी।