उत्तर प्रदेशराज्य

 दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर अफरातफरी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मथुरा में दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। आरपीएफ, जीआरपी, सहित सिविल पुलिस स्टेशन पहुंच गई। स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के सामान को भी चेक किया गया। इससे यात्रियों में दहशत का माहौल रहा।बुधवार की रात मथुरा स्टेशन पर अधिकारियों को सूचना मिली कि दक्षिण एक्सप्रेस में बम है। सूचना पल भर में सुरक्षा बलों को दे दी गई। देखते ही देखते स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चेकिंग जारी कर दी गई। स्टेशन पर सिविल पुलिस समेत आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता ने प्लेटफॉर्म पर डेरा जमा लिया।

दक्षिण एक्सप्रेस का मथुरा जंक्शन पर बुधवार की रात 12:57 पर पहुंची। बम होने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और पुलिस बल के जवान ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही चढ़ गए। पूरी ट्रेन में चेकिंग की गई। जब ट्रेन में कुछ नहीं मिला तो 02:44 बजे इसे यहां से आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी। 

Related Articles

Back to top button