सरकारी दफ्तरों से हटाई जाएगी पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश के शासकीय कार्यालयों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी राजनेताओं की तस्वीर हटाई जाएगी। प्रदेश में 16 मार्च से प्रभावी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर शासकीय विभागों से राष्ट्रपति व राज्यपाल के अलावा सभी राजनेताओं की तस्वीर हटाने का निर्देश जारी किया गया है। अपर मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव सचिव सभी विभागाध्यक्ष मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है।
प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है और 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहने व निर्वाचन की अवधि में सभी शासकीय कार्यालयों से राष्ट्रपति और राज्यपाल के अतिरिक्त अन्य सभी राजनेताओं की तस्वीर हटाई जानी है। कृपया निर्वाचन की अवधि में सभी शासकीय कार्यालयों से राजनेताओं की तस्वीर हटाने का कष्ट करें।