BJP नेता खुशबू सुंदर हिरासत में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता खुशबू सुंदर को पुलिस ने मंगलवार को चिदंबरम जाते समय हिरासत में ले लिया। भाजपा नेता विदुथलई चिरुथैगल काच्चि (वीसीके) प्रमुख टी तिरूमावलवन की कथित टिप्पणी के खिलाफ विरोध करने जा रही थी। बता दें कि पिछले दिनों तिरूमावलवन द्वारा ‘मनुस्मृति’ पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया था और आरोप लगाया गया था कि यह ग्रंथ महिलाओं को नीचा दिखाता है।
वीसीके नेता ने पहले कहा था, ‘मनुस्मृति’ ने हमारे समाज में एक बुरी संरचना बनाई है जिसमें महिलाएं मुख्य हैं। शुद्धता के नाम पर महिलाओं को गुलाम बनाया गया और उनकी चरित्र हत्या की गई। जो लिखा है, हमें उसपर बात करनी चाहिए। पीएम मोदी आते हैं, मैं उनके साथ चर्चा कर सकता हूं। मैं अंबेडकर का बेटा और पेरियार का छात्र हूं। मेरा किसी को, खासकर महिलाओं को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।’
तिरूमावलवन ने ‘मनुस्मृति’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा था, ‘पेरियार ने देखा कि मनुस्मृति ने महिलाओं को गुलाम बनाया है, इसलिए मेरा मानना है कि इसे दूर कर दिया जाना चाहिए। मेरा विरोध तब तक जारी रहेगा।’
वहीं, उनके बयानों के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किए गया, जहां बाद में DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने मामले को दर्ज करने की निंदा की और कहा कि तिरूमावलवन के शब्दों को सांप्रदायिक झड़पों को उकसाने के इरादे से घुमाया गया था।