आतंकवाद से तो नहीं जुड़े तार, जावेद जल्द उगलेगा सच
स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खालापार क्षेत्र से चार टाइम बम के साथ गिरफ्तार किए गए जावेद के तार आतंकवाद से भी जुड़े हो सकते हैं। एसटीएफ की टीम इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। अगर गिरफ्तार किए गए जावेद के तार आतंकवाद से जुड़े मिले तो एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा हो सकता है।
देवबंद से कई बार पकड़े जा चुके संदिग्ध आतंकी
सहारनपुर जिले के देवबंद से भी कई बार संदिग्ध आतंकी भी पकड़े जा चुके हैं। इसी के चलते देवबंद को लेकर एसटीएफ की टीम अलर्ट रहती है। कोई भी सूचना मिलते ही यहां पर छापामारी शुरू हो जाती है।
इसलिए सुर्खियाें में रहता है देवबंद
संदिग्धों और आतंकियों को पकड़ने के लिए देवबंद कई बार सुर्खियों में रहा है। यहां से संदिग्ध आतंकी कई बार पकड़े गए हैं। इसके अलावा ऐसे कई युवक भी पकड़े गए, जो देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। अक्सर एटीएस देवबंद में छापा मारती है।मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में टाइम बम मिलने की पुष्टि एसएसपी अभिषेक सिंह ने की है। उनका कहना है कि एसटीएफ मामले की जांच कर रही है, उनके स्तर से ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
एसटीएफ मेरठ की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार से एक युवक को दबोच कर बृहस्पतिवार रात चार टाइम बम बरामद किए थे। शुक्रवार को मेरठ से बम निरोधक दस्ता पहुंचा। शहर कोतवाली में एसटीएफ की अलग-अलग टीमें आरोपी युवक से पूछताछ कर रही हैं।इस मामले में आतंकवाद के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। देर शाम तक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के पहुंचने की संभावना भी है। हालांकि, एसटीएफ की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।