विधान सभा के सामने आत्मा दाह का प्रयास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में विधानसभा के बाहर इटवा निवासी विवाहिता ने आत्मदाह का का प्रयास किया। पुलिस ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर महिला बचाया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। महिला ने शाहजहांपुर पुलिस पर सिपाही पति पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

दहेज की खातिर घर से निकला, शारीरिक शोषण का आरोप
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ल ने बताया कि शनिवार दोपहर इटावा निवासी सुशीला ने विधानसभा गेट नंबर एक के पास पेट्रोल सलकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मियों ने उसे बचा लिया। पूछताछ में सुशीला ने बताया कि उसकी शादी अलीगढ़ निवासी सिपाही पवन कुमार से हुआ था। पवन शाहजहांपुर में तैनात है। उससे उनकी एक बेटी भी है। शादी के कुछ दिन बाद दहेज के लिए ही मानसिक और शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। वहीं बेटी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। जिसका मुकदमा शाहजहांपुर के सदर थाने में दर्ज है। स्थानीय पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। घटना की जानकारी आलाधिकारियों के साथ शाहजहांपुर पुलिस को भी दे दी गई है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।