बारिश से बदला मौसम आज कुछ जगह भारी बारिश की संभावना
लखनऊ। मानसून की अक्षीय रेखा ऊपर आने से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। राजधानी में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बौछारें पढ़ सकती हैं। बताते चलें कि मौसम की अक्षय रेखा के ऊपर आने से खासतौर पर प्रदेश के दक्षिण में मानसून काफी सक्रिय है। इसके चलते कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका
राजधानी में सुबह से मौसम साफ था। तेज धूप और उमस से लोग परेशान थे। शाम को अचानक बादलों ने आसमान घेर लिया और बादल गरजने लगे। लगा कि अच्छी बारिश होगी लेकिन कुछ स्थानों पर ही बौछारें पड़ीं। जबकि शहर के कुछ इलाके पूरी तरह सूखे रहे। मौसम विभाग ने महोबा, हमीरपुर,बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ, रायबरेली, सुल्तानपुर ,जालौन, संत रविदास नगर में गुरुवार को भारी बारिश की आशंका जताई है।