उत्तर प्रदेशराज्य
सीएम योगी ने 24 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
स्वतंत्रदेश,लखनऊगोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने गोरखपुर में 647 लाख की लागत से 24 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विकास की बयार से गोरखपुर ही नहीं पूरे यूपी का विकास हो रहा है। यह सब डबल इंजन की सरकार के देन है, जिसका लाभ सीधे जनता को हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया।
रविवार को मुख्यमंत्री भाजपा के राप्तीनगर और झरना टोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर जनसमूह को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने जिम्मेदारियां बांट दी हैं।