उत्तर प्रदेशराज्य
दवा का होलसेल बाजार 29 दिसंबर से एक जनवरी तक बंद रहेगा
स्वतंत्रदेश , लखनऊलखनऊ में दवा का होलसेल बाजार 29 दिसंबर से एक जनवरी तक चार दिनों के लिए बंद रहेगा। यह फैसला ड्रग एसोसिएशन की बैठक में लिया गया है।
इस दौरान लखनऊ में अमीनाबाद इलाके की दवा की सभी होलसेल दुकानें बंद रहेंगी।फुटकर विक्रेताओं को कोई असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।