रोडवेज की एसी बसों में सफर अब और आसान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जनरथ एसी बसों में शनिवार से यात्रियों को किराये पर दस प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। परिक्षेत्र की 35 एसी जनरथ बसों के जरिए यात्री लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज अन्य जिलों की यात्रा करते हैं।

वाराणसी से लखनऊ तक का जनरथ की दो बाई दो एसी बस का किराया 700 रुपये है, अब यात्रियों को 630 रुपये देना होगा। तीन बाई दो की एसी बस का पहले किराया 602 रुपये था, अब 542 रुपये हो गया है। वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि ठंड को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए किराये में दस प्रतिशत तक की छूट दी गई है। 28 फरवरी तक यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
जनरथ दो बाई दो की एसी बस का किराया
रूट पहले अब
वाराणसी-लखनऊ 700 630
वाराणसी-कानपुर 733 660
वाराणसी-गोरखपुर 510 459
वाराणसी-प्रयागराज 289 260
जनरथ तीन बाई दो की एसी बस का किराया
रूट पहले अब
वाराणसी-लखनऊ 602 542
वाराणसी-कानपुर 628 565
वाराणसी-गोरखपुर 438 394
वाराणसी-प्रयागराज 249 224