पीएम मोदी 17 दिसंबर को आएंगे काशी
स्वतंत्रदेश , लखनऊमध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की जीत के बाद प्रधानमंत्री दो दिवसीय काशी यात्रा पर 17 दिसंबर को आ रहे हैं। भाजपा की ओर से पीएम के आगमन की पुष्टि कर दी गई है। वहीं प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गईं हैं। प्रधानमंत्री काशी आगमन के दौरान पहले दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा, तमिल संगमम व मां गंगा का नमन समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अगले दिन सर्ववेद मंदिर के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे। वहीं शहशांहपुर या अन्य किसी गांव में जनसभा कर काशी से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इसके अलावा 2000 करोड़ से अधिक की परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। गांव कल तक तय होने की बात कही जा रही है।
लोकार्पण व शिलान्यास की सूची को प्रशासन फाइनल करने में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री पर्यटन से जुड़े ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट, शहर को जाम से निजात दिलाने वाली कई सड़कें-आरओबी-सेतु के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस वेलफेयर से जुड़ी परियोजनाएं जनता जनार्दन को सौपेंगे। इसके अलावा रोपवे का विस्तार, गंगा पार पर्यटन क्षेत्र विकसित करने व पुराने घाटों की ठाट का भी पीएम शुभारंभ कर सकते हैं।
पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं
शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन रोड : प्रधानमंत्री 285.42 करोड़ की लागत से पूर्ण शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन सड़क, आरओबी जनता के हवाले करेंगे।
नमोघाट फेज वन व दो : 45.83 करोड़ की लागत से नमोघाट फेज वन का कार्य पूर्ण है। कुल 60 करोड़ की लागत से फेज टू का कार्य भी लगभग अंतिम दौर में है। गंगा के किनारे फूड कोर्ट, वाटर स्पोर्टस व किडस प्लेट क्षेत्र, हेलीपैड आदि का निर्माण लगभग अंतिम दौर में है। इसे पीएम लोकार्पित करेंगे। वाराणसी कैंट का रिमांडलिंग, एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 568 करोड़ की लागत से कैंट रेलवे स्टेशन का रिमाडलिंग का कार्य भी पूर्ण बताया जा रहा है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण की दिशा में भी कई कार्य पूर्ण हैं।
नवनिर्मित सिगरा स्टेडियम सिगरा स्टेडियम फेज वन, दो व तीन पर कार्य तेजी चल रहा है। लगभग 307.98 करोड़ की लागत से निर्मित सिगरा स्टेडियम के तीनों फेज के कार्य को अंतिम रूप देने में एजेंसी जुटी हुई है। कुल 14 हजार वर्ग मीटर परिक्षेत्र वाले इस स्टेडियम में अंडर ग्राउंड गेम क्षेत्र के अलावा मल्टी परपज हाल, स्वीमिंग पुल, वैंकेट हाल, मीटिंग रूप, मीडिया रूम, वीआइपी गैलरी आदि लगभग पूर्ण होने की बात कही जा रही है। फेज दो व तीन में स्पोर्टस बिल्डिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स बिल्डिंग, स्पोर्टस पवेलियन, हास्टल, क्रिकेट, फुटबाल व हाकी का मैदान आदि का निर्माण होगा। मार्च 2024 तक निर्माण की अवधि निर्धारित की गई है लेकिन इससे पूर्व इसके निर्माण की उम्मीद जताई जा रही है।