भक्तों ने किया पवित्र स्नान, आज शाम लाखों दीपों से जगमगाएंगे घाट
स्वतंत्रदेश,लखनऊआज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान हो रहा है। भक्तों ने गंगा, सरयू और गोमती नदी में डुबकी लगाई। अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्वालु पहुंचे हुए हैं। पूर्णिमा, रविवार की शाम से ही लग गई थी। इसलिए स्नान कल से ही शुरू हो गए।
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए रामनगरी में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रविवार की दोपहर 3:11 बजे पूर्णिमा का मुहुर्त शुरू होने के साथ ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू कर दिया है। पूर्णिमा स्नान उदया तिथि में सोमवार की सुबह लाखों भक्त करेंगे। इसको देखते हुए रामनगरी में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।कार्तिक मेले का शुभारंभ 20 नवंबर की रात चौदहकोसी परिक्रमा के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद पंचकोसी परिक्रमा में लाखों भक्त पहुंचे। पंचकोसी परिक्रमा के बाद आस-पास के जिलों से आए भक्त वापस लौट गए थे। अब मेले के आखिरी चरण कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए भक्तों का रेला एक बार फिर से उमड़ पड़ा है। रविवार की दोपहर से रात तक अयोध्या आने वाली ट्रेनों से श्रद्धालु आते रहे। बड़ी संख्या में बस व निजी वाहनों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। रविवार की शाम तक प्रशासनिक आंकड़े के मुताबिक रामनगरी में करीब पांच लाख भक्तों की भीड़ पहुंच चुकी है।सोमवार की सुबह करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के सरयू स्नान करने की संभावना है। रविवार की शाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामलला, हनुमानगढ़ी, कनकभवन समेत अन्य मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। सरयू तट पर शाम को होने वाली महाआरती में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। राम की पैड़ी पर लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए भी भक्तों की भीड़ देर रात तक डटी रही। जगह-जगह एलईडी के जरिए रामायण का भी प्रसारण भक्तों को आनंदित कर रहा है।