Uncategorized

बस्‍ती मेें मह‍िला अधि‍कारी से दुष्‍कर्म और हत्‍या की कोशिश मामले में स‍ियासत शुरू

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊबस्‍ती में राजस्व विभाग की महिला अधिकारी से दुष्‍कर्म की कोशिश और जान से मारने की कोशिश के मामले में अब स‍ियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में भाजपा सरकार पर हमला बोला है।अखि‍लेश यादव ने एक्‍स पर ल‍िखा, ”उप्र में जब एक पीसीएस महिला अधिकारी वीडियो के ज़रिये एक दूसरे अधिकारी के द्वारा उसके घर में घुसकर उसकी अस्मिता व जीवन के लिए ख़तरा बनने की बात कह रही हो लेकिन उसकी FIR तक लिखने में कई दिन लग गये हों तो भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है।”

अखि‍लेश ने आगे ल‍िखा, ”ये एक बेहद गंभीर मामला है क्योंकि आम जनता के लिए प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार का चेहरा होते हैं अगर वो अधिकारी ख़ुद ही असुरक्षित और पीड़ित होंगे तो जनता सरकार में रहा-सहा विश्वास भी खो देगी। समाजवादी पार्टी समस्त निष्ठावान अधिकारियों के समर्थन में खड़ी होकर, शीघ्र दंडात्मक-निर्णायक कार्रवाई की मांग करती है।”

Related Articles

Back to top button