राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता ने दिया इस्तीफा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज प्रकरण में सरकार की ओर से आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी ने इस्तीफा दिया है।अवस्थी का कहना है कि सरकार की ओर से वकीलों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवस्थी उच्च न्यायालय बार काउंसिल के सदस्य भी हैं। लाठीचार्ज को लेकर वकील लगातार आंदोलनरत हैं और लगातार न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं।
नाराज वकीलों ने बृहस्पतिवार दोपहर लखनऊ में जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। स्वास्थ्य भवन चौराहे से लेकर हजरतगंज चौराहे के बीच वकीलों ने पुलिस व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हजरतगंज चौराहे से वकीलों को आगे बढ़ने से जैसे ही पुलिस ने रोका, वकील उग्र हो गए और पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। किसी तरह पुलिस ने उनको हजरतगंज चौराहे से वापस किया तो लौटते वक्त नारेबाजी कर रहे कुछ वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता की।