SDM और माँ का फर्ज एक साथ
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर खू़ब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में महिला अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ कुर्सी पर बैठी दिखाई पड़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तस्वीर में दिखाई दे रही महिला का नाम सौम्या पांडेय हैं. वो गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील की एसडीएम पद पर तैनात हैं.
करीब 22 दिन पहले ही वो मां बनीं हैं. अब कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना पदभार सम्भाल लिया है. अपनी नवजात बच्ची को वो घर पर अकेला नहीं छोड़ सकती थीं, इसलिए उसे दफ़्तर ही ले आईं. इस तरह से वो एक मां और अफ़सर दोनों का फ़र्ज़ एकसाथ बखूबी निभा रही हैं.
सौम्या पांडेय मूलत यूपी के प्रयागराज की रहने वाली है. वो 2017 बैच की आईएएस अफसर हैं. कोरोना काल में वो जिस तरह से दोहरी ड्यूटी निभा रही हैं. वो किसी प्रेरणा से कम नहीं. कोरोना के दौरान भी वह कई अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर चुकी है. अब डिलीवरी के 22 दिन बाद ही ड्यूटी ज्वॉइन कर वो औरों के लिए मिसाल बनी हैं. सौम्या के जज़्बे को सलाम!