विधानसभा गेट पर पहुंचा सेना का हेलीकॉप्टर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में विधानसभा पर मंगलवार दोपहर सेना का हेलीकाप्टर दिखा। नो फ्लाइंग जोन में आए हेलीकाप्टर को देखने के लिए भीड़ लग गई। सड़क पर गाड़ियां थम गईं। इसी बीच विधानसभा की छत पर कुछ सेना के अफसर भी दिखाई दिए। ये हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के करीब रहा। फिर बीजेपी कार्यालय की तरफ से उड़ान भरता हुआ निकल गया।
दरअसल, बुधवार को NSG और यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री ऑफिस यानी लोक भवन पर अभ्यास करेगी। ये उसी रिहर्सल का हिस्सा है। जिसके लिए NSG के उच्च अधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात भी की है।यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए इस तरह की कवायद की जा रही है। लखनऊ को NSG ने चुना है। सोर्स के मुताबिक, इस दौरान NSG कमांडो व स्थानीय पुलिस बम व गोलियों का भी प्रयोग करेगी। जिसकी आवाजें पूरे शहर में सुनाई देंगी। लखनऊ में यह मॉक ड्रिल बुधवार शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलेगी। जिसके चलते लखनऊ पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा।