सड़कों पर फर्राटा भर रहे जाति लिखे वाहन, चलेगा अभियान
स्वतंत्रदेश, लखनऊहाथरस में वाहनों पर जाति लिखे जाने पर परिवहन विभाग की ओर से सख्ती की जा रही है। इसे लेकर जनपद में भी विशेष अभियान चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस तरह के वाहनों पर कार्रवाई की जानकारी होने के बाद भी इस पर लगाम नहीं लग पा रही। सोमवार को भी सडक़ों पर जाति लिखे वाहन धड़ल्ले से दौड़ते दिखाई दिए।
वाहनों पर जाति लिखकर प्रभाव जमाने वालों पर अब कार्रवाई का दौर शुरू होगा। इसे लेकर अब सख्ती से निपटने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर एआरटीओ व यातायात पुलिस की ओर से अभियान चलाया जाएगा। माना जा रहा है कि जाति के आधार पर अपना प्रभाव जमाने वाली अव्यवस्था पर रोक लगाए जाने के लिए अब सख्त कदम उठाए जाने के निर्देश मिले हैं। पिछले कई दिनों से इसे लेकर लगातार सूचनाए जारी की जा रही हैं। बावजूद इसके वाहन स्वामियों द्वारा जाति सूचकों को वाहनों से नहीं हटाया जा रहा है। एआरटीओ नीतू सिंह ने बताया कि वाहन स्वामियों को चाहिए कि वे अपने वाहनों से जाति सूचकों को हटा लें। आने वाले कुछ दिन में इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा।