बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार स्थगित किया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में बीते चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों ने लखनऊ में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से मुलाकात के बाद बहिष्कार स्थगित कर दिया है।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की जो मांगे हैं उन पर वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा और उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने कार्य बहिष्कार को खत्म करने का निर्णय लिया है।
चार दिनों से कार्य बहिष्कार का असर आपूर्ति पर भी दिखने लगा था। स्थानीय स्तर पर और तकनीकी कारणों से होने वाली गड़बड़ियां समय पर ठीक नहीं हो पा रही थीं। इससे जिलों में आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई थी।
यह बहिष्कार विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किया गया था। इस दौरान गोरखपुर, वाराणसी सिद्धार्थनगर, बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर अमेठी, बाराबंकी, सहारनपुर, गाजियाबाद व चित्रकूट समेत कई जिलों में आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई।