बीएड अभ्यर्थियों का SCERT निदेशालय पर जोरदार प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:गुरुवार को बेसिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में बीएड अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त को NCT का अध्यादेश रद करने के निर्णय के खिलाफ सरकार की तरफ से कदम उठाने की मांग की।
इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। बीएड अभ्यर्थियों की प्रदर्शन के चलते मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।प्रदर्शन में शामिल अयोध्या से आए बीएड अभ्यर्थी आनंद सिंह ने बताया कि साल 2018 में सरकार ने गैजेट लाकर बीएड अभ्यर्थियों को PRT यानी प्राइमरी टीचर के रूप में नियुक्ति देने का रास्ता साफ कर दिया था। यही कारण रहा कि बड़ी संख्या में बीटेक और बीकॉम समेत तमाम कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों ने बीएड करने का मन बनाया। मैं खुद भी बीटेक और बीएड डिग्री धारक हूं। पर इसी 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के राजस्थान के एक मामले में सुनवाई करते हुए गैजेट को रद करने का निर्णय सुना दिया।इस निर्णय से यूपी के कम से कम 12 लाख अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे हैं। यही कारण हैं कि सरकार को कोर्ट के निर्णय के खिलाफ अध्यादेश लाना चाहिए। या फिर इन 5 सालों तक जिन अभ्यर्थियों ने गैजेट के कारण बीएड में एडमिशन लिया, उन्हें इस निर्णय से छूट दी जाए। इसी कारण ये प्रदर्शन किया जा रहा हैं।प्रतापगढ़ से आए जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि सरकार ने बिना सही विधिक राय लिए इस अध्यादेश का गैजेट नोटिफिकेशन किया था। इसका खामियाजा लाखों बीएड धारकों को भरना पड़ा रहा हैं। बीएड अभ्यर्थियों का PRT भर्ती की मांग जायज हैं। राजस्थान के एक मामले में इतना बड़ा निर्णय दिया जाना ठीक नही हैं। सरकार को इसके खिलाफ तत्काल ठोस कदम उठाना चाहिए, यही हमारी मांग हैं।