राजनीति

कैमूर में गरजे योगी आदित्‍यनाथ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्‍तर प्रदेश (UP) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण के लिए मंगलवार व बुधवार को आधा दर्जन रैलियां करेंगे।

यूपी के मुख्‍यमंत्री आज अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर बिहार में हैं। वे कैमूर से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत कर चुके हैं। आज ही वे अरवल व रोहतास में भी रैलियां करेंगे।

उनकी रैलियों की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे के बाद कैमूर (Kaimoor) से हो चुकी है। इसके बाद वे दूसरी रैली अरवल में अपराह्न दो बजे से और तीसरी रैली रोहतास के विक्रमगंज में अपराह्न 03.15 से करेंगे। योगी आदित्यनाथ बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से जमुई विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे। वहां से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह बीजेपी की की प्रत्याशी हैं। इसके बाद भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र में अराह्न एक बजे रैली कर वे पटना आएंगे, जहां अपराह्न 2:30 बजे से पालीगंज विधानसभा में रैली करेंगे। फिर, शाम 4:40 बजे वे लखनऊ लौट जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button