उत्तर प्रदेशराज्य

24 घंटे में उत्तर रेलवे की 200 ट्रेन कैंसिल

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:देश भर में भीषण बारिश के चलते ट्रेनों के निरस्त होने का क्रम जारी है। उत्तर रेलवे ने पिछले 24 घंटे के अंदर 200 से ज्यादा गाड़ियों को निरस्त कर दिया है। जबकि शनिवार को लखनऊ से गुजरने वाली पांच प्रमुख ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 17 जुलाई तक 8 ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है।

रेलवे पिछले तीन दिन में लोगों के 70 लाख रिफंड के दौर पर जारी कर चुका है। अभी तक करीब 75 हजार यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया है। उनकी यात्रा पूरी नहीं हो पाई है। इसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि जो ट्रेन चल रही हैं उनके यात्रियों को भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। लोग घंटों स्टेशन के वेटिंग रूम में बैठे रहते हैं।


अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से शनिवार को 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस, 15002 देहरादून मुज़फरपुर एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेंगी।

Related Articles

Back to top button