उत्तर प्रदेशराज्य
राम नगरी को मिली बड़ी सौगात
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राम की नगरी को बड़ी सौगात मिली है। अब वंदे भारत ट्रेन अयोध्या से होकर गुजरेगी। मंगलवार को इसका ट्रायल रन किया जा रहा है। मंगलवार सुबह वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से होकर अयोध्या पहुंची और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
वंदे भारत ट्रेन अपने तय समय 8.15 से 5 मिनट पहले पहुंची और पांच मिनट के ठहराव के बाद लखनऊ रवाना हो गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन का गोरखपुर से लखनऊ तक का ट्रायल किया जा रहा है।