नगर पालिका परिषद से निकाली गई ई-रिक्शा रैली
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों के अलावा पुलिस विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं, महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पिहानी में कार्यक्रम में बेटियों को जागरूक किया गया। जिला समन्वयक अविनाश पांडेय, एसआरजी अभिषेक गुप्ता, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आशा वर्मा ने संबोधित किया। महिला थानाध्यक्ष व अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजन अधिवक्ता संघ सभागार में किया गया।

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत वर्चुअल मीटिग आयोजित की गई। पहले सत्र में जिला अस्पताल की मेडिकल अफसर डॉक्टर अंजली गुप्ता ने कुपोषण को एक प्रमुख समस्या बताते हुए बालिकाओं को सही पोषण युक्त आहार को अपने दैनिक भोजन में सम्मलित करने की बात कहीं। दूसरे सत्र में प्रशिक्षक कनक तिवारी ने बालिकाओं केा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया। बघौली के अंतर्गत ग्राम महरी मे ब्रजकिशोर उर्फ चक्कर महराज के आवास सीओ बघौली उमाशंकर सिंह व थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया। संडीला में नगर पालिका परिषद की ओर से अभियान के तहत ई-रिक्शा रैली निकाली गई। मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर पालिका परिषद हरदोई ने बरात घर से नुमाइश चौराहा तक जागरूकता रैली निकाली।