दहलाने की साजिश का पर्दाफाश
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बहराइच को दहलाने वाली साजिश का पर्दाफाश हुआ है। खैरीघाट पुलिस की सक्रियता से भारी मात्रा में बारूद, बम व विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।
छापेमारी कर दबोचा
एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि भारत नेपाल सीमावर्ती जिला होने के चलते एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। रविवार को खैरीघाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को थाना क्षेत्र के वहद गांव स्थित बाजार में गलत मंसूबो के चलते बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री व बम जमा कर करने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम गठित कर शिवपुर बाजार निवासी आरिफ के घर छापामारी की गई। मौके से 20 किलो 700 ग्राम बम बनाने का बारूद, 1000 बड़ा बम, 250 छोटे बम, पांच किलो सफेद दानेदार पाउडर, 15 किलो सुतली, बम बनाने का अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। मौके से शिवपुर बाजार निवासी आरिफ पुत्र शरीफ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में एसएसआई अशोक कुमार, एसआई जगदीश कुमार, आरक्षी प्रभाकर गुप्ता, सोनू कुमार, महिला आरक्षी अनन्या सिंह व रमा यादव शामिल रहे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से इस बात की पूछताछ की जा रही है, इतने बड़े पैमाने पर एकत्रित किये विस्फोटक से वह क्या करने वाला था और उसके साथ और कौन लोग इस पूरे मामले में शामिल है।