अयोध्या के कायाकल्प में खर्च होंगे करोड़ो
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:रामनगरी देश के नौ प्रमुख शहरों में शामिल होगी। यहां विकसित हो रही नव्य अयोध्या योजना को नाइन सिटी चैलेंज प्रतियोगिता में भेजा गया है। इस योजना को प्रतियोगिता का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। यदि प्रतियोगिता में इस योजना को स्वीकृत किया जाता है तो केंद्र सरकार से अनुदान के रूप में एक हजार करोड़ मिलेंगे। इसके बाद योजना को आकार देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता का परिणाम अगले सप्ताह आने की संभावना है।
योजना की कार्यदायी संस्था आवास विकास विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी पांडेय ने बताया कि कई महीनों के इंतजार के बाद अब इसके चयन को हरी झंडी मिलने का समय करीब आ गया है। 19 मई को इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय आवास विकास विभाग में साक्षात्कार हुआ है और अब जैसे ही इस योजना को नौ चैलेंज सिटी में चयनित होने का आदेश मिलेगा, तेजी से काम शुरू हो जाएगा।
चैलेंज सिटी के मानक के अनुरूप नव्य अयोध्या का संशोधित प्रारूप भेजा गया है। इसके बारे में कुछ जानकारी मांगी जा सकती है। बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए योजना में 150 बिंदु और जोड़े गए थे। प्रतियोगिता के अधिकांश मानकों पर योजना खरी भी उतरती है, पूरी उम्मीद है कि हमारी योजना को स्वीकृति जरूर मिलेगी।