केस में CBI की पूछताछ का 7वां दिन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: हाथरस गैंगरेप केस की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की जांच का शनिवार को 7वां दिन है। सुबह सीबीआई की टीम पीड़िता के गांव पहुंची। सबसे पहले टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद दो गाड़ियों से सीबीआई की टीम पीड़िता के घर पहुंची। इस दौरान टीम पीड़िता की भाभी और मां से तीन घंटे से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि करीब 3 घंटे से लगातार पूछताछ जारी है। सीबीआई की टीम पीड़िता की भाभी और की मां से पूछताछ कर रही है। वहीं उसके अन्य परिजन से भी पूछताछ की जा रही है।
सीबीआई पहले भी दोनों भाइयों से कर चुकी है पूछताछ
इससे पहले सीबीआई ने पीड़िता के पिता और दोनों भाइयों को बुलाकर 6 घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की थी। वहीं उसके अगले दिन आरोपियों के यहां जाकर उनके परिजनों से भी कई घंटों से लगातार पूछताछ की थी। शुक्रवार को एक चश्मदीद छोटू नाम का व्यक्ति सामने आया था। सीबीआई ने उसको भी जांच के लिए बुलाया था और उससे भी कई घंटे पूछताछ की थी।
छोटू से पूछताछ में सीबीआई को मिली थीं अहम जानकारियां
हाथरस कांड में चश्मदीद होने का दावा करने वाले छोटू (उम्र 20 साल) ने सीबीआई की टीम को बताया था कि जिस खेत में लड़की मिली थी, वह उसका ही है। छोटू ने कहा, ‘मैं अपने खेत में चारा काट रहा था। तभी मैंने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी। जब मैं वहां पहुंचा तो लड़की का भाई और मां खड़े हुए थे। लड़की खेत में लेटी हुई थी। मैं लवकुश और उसकी मां को बुलाने चला गया। जब दोबारा मौके पर पहुंचा तो लड़की का भाई वहां से जा चुका था। तभी विक्टिम की मां ने कहा कि घर जाकर मेरे बेटे को बुला लाओ।’ इसके अलावा भी काफी अहम जानकारी छोटू ने सीबीआई को दी थी।