उत्तर प्रदेशराज्य

फाइनेंस कंपनी के अधिकारी से असलहा दिखाकर लूट

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के सीओ (क्षेत्रीय अधिकारी) को असलहा सटाकर 40 हजार रुपये लूट लिए। भागने से पहले बदमाशों ने पीड़ित को थप्पड़ भी जड़े। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली।

आजमगढ़ जनपद के मऊ परासी गांव निवासी आकाश यादव उत्कर्ष फाइनेंस बैंक जलालपुर में क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार सुबह वे सैदपुर गांव में समूह के लोगों के साथ बैठक के लिए आए थे। बैठक में समूह के बकाया 40 हजार रुपये की वसूली करने के बाद बीबीपुर गांव जा रहे थे। वहां पर भी समूह से पैसा लेना था।सैदपुर गांव से वो केराकत-कबुलपुर मार्ग पर आए। नेहरूनगर नाले की पुलिया के पास पीछे से एक काले रंग की नई बाइक से नकाबपोश दो बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने आकाश की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया।एक बदमाश ने आकाश यादव की कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। दो थप्पड़ मारा और उसके पास से बैग निकाल लिया। पीड़ित के अनुसार, बदमाश मोबाइल भी छीनकर बाइक से भाग निकले। बदमाश गयासपुर गांव की तरफ भागे। गयासपुर के पास आकाश का मोबाइल सड़क पर गिरा मिला। घटना के बाद वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।सूचना के बाद थानाप्रभारी रमेश यादव मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button