जॉब्स

सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय द्वारा सितंबर में जारी 73 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार अब 25 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय भर्ती पोर्टल, upvpsrecruitment.org पर जारी अपडेट के मुताबिक विज्ञापन संख्या 1/2020 के अंतर्गत विज्ञापित विभिन्न पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 25 अक्टूबर कर दिया गया है। हालांकि, इसके उम्मीदवारों को 24 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन सचिवालय के भर्ती पोर्टल पर किये जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय द्वारा सितंबर में जारी 73 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है।

इन पदों के लिए होनी है भर्ती

  • समीक्षा अधिकारी – 19 पद
  • अपर निजी सचिव – 23
  • वृत्त लेखक – 09 पद
  • समीक्षा अधिकारी (लेखा) – 01 पद
  • शोध सहायक – 03 पद
  • सुरक्षा सहायक (पुरुष) – 05 पद
  • सुरक्षा सहायक (महिला) – 01 पद
  • संपादक – 01 पद
  • विशेष कार्याधिकारी प्रकाशन – 01 पद
  • अनुसेवक – 10 पद

Related Articles

Back to top button