उत्तर प्रदेशराज्य
प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर फटा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ: पचपेड़वा थाना क्षेत्र के माधवनगर सेमरहना गांव में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के बॉयलर में मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे अचानक विस्फोट हो गया। इसमें एक मजदूर गंगाराम की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि हारून की हालत गंभीर है।
दोनों ग्राम सुरेवाला थाना तंबौर जनपद सीतापुर के रहने वाले हैं। इस प्लाईवुड फैक्ट्री को सीतापुर के ही कुछ लोग किराए पर लेकर चलाते हैं ।घायल गंगा राम तथा हारून को इलाज के लिए सीएचसी पचपेड़वा लेकर आए। इलाज के दौरान गंगाराम की मौत हो गई। जबकि हारून की हालत गंभीर बताई जा रही है। हारून को इलाज के लिए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है ।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा राज कुमार सरोज घटना की छानबीन में जुटे हैं।