अगले तीन दिन भी आंधी और बारिश की आशंका
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में दो मई तक अचानक आंधी, बारिशए तेज हवाएं चल सकती हैं। कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने अनाज का भंडारण सुरक्षित ढंग से कर लें।शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। तेज हवा भी चली। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। खास तौर पर पूर्वी उप्र के जिलों में कई जगह अभी गेहूं की कटाई चल रही है। ऐसे में यह कटाई प्रभावित हो गई। अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। खेत में पड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा है। खास तौर से आम की फसल पर बार बार मौसम का प्रभाव पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह हो रहा है। साथ ही पूर्वानुमान दिया है कि अगले तीन दिनों में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है। खास तौर से फसलों को सुरक्षित करने की बात कही गई है।