उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में भाजपा की मेयर प्रत्याशी ने किया नामांकन

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में रविवार को भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी सुषमा खड़कवाल ने नामांकन किया। इस दौरान सांसद कौशल किशोर, लखनऊ के पूर्व मेयर और डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा समेत महानगर के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। हालांकि वर्तमान मेयर संयुक्ता भाटिया और उनके परिवार से कोई भी व्यक्ति नामांकन के दौरान सुषमा के समर्थन में पहुंचा।

संयुक्ता भाटिया बहू के लिए मांग रही थी टिकट

दरअसल संयुक्ता भाटिया इस बार भी खुद के लिए या अपने बदले अपनी बहू के लिए टिकट की मांग कर रही थीं। लेकिन पार्टी की तरफ से उनकी इस मांग को खारिज करते हुए पहाड़ी ब्राह्मण सुषमा को उम्मीदवार बना दिया गया। पार्टी सूत्रों का कहना है इसके पीछे लखनऊ के सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा हाथ हैं। वहीं, सपा की मेयर उम्मीदवार वंदना मिश्र और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अंजू भट्ट और कांग्रेस की प्रत्याशी संगीता जायसवाल ने भी नामांकन दाखिल किया है।

Related Articles

Back to top button