डॉक्टर को अगवा करने का मामला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी में केजीएमयू के एक चिकित्सक को अगवा कर लिया गया। चिकित्सक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई और बदले में फिरौती मांगी गई। चिकित्सक किसी तरह खुद को छुड़ाकर विभूतिखंड थाने पहुंचा और एफआइआर दर्ज कराई। बावजूद इसके पुलिस अभी तक बदमाशों को नहीं पकड़ सकी है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस प्रकरण में देह व्यापार और हनी ट्रैप गिरोह को लेकर छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। शुरुआती छानबीन में यह सामने आया है कि चिकित्सक को उन लोगों ने फोन कर बुलाया था और वह उन लोगों के बताए स्थान पर पहुँच गए थे। चिकित्सक झांसे में आकर वहां पहुंचे थे, जहां उन्हें बंधक बना लिया गया था इस पूरे मामले में विभूतिखंड पुलिस उलझ गई है। पुलिस इस पूरे प्रकरण के पीछे देह व्यापार अथवा हनी ट्रैप गिरोह के शामिल होने की आशंका जता रही है।
केजीएमयू के दंत विभाग में तैनात डॉक्टर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। डॉक्टर का आरोप है कि लोहिया अस्पताल के सामने से उन्हें अगवा किया गया था और एक अपार्टमेंट में बंधक बनाकर रखा गया था। बदमाशों ने चिकित्सक से फिरौती की मांग की थी।
हालांकि, कई घंटों बाद चिकित्सक किसी तरह वहां से निकल कर विभूति खंड थाने पहुंचे थे और पूरे मामले की शिकायत की थी। इस पूरे मामले की जांच एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह कर रहे हैं एसीपी का दावा है कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।