निकाय चुनाव नामांकन का आज दूसरा दिन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:वाराणसी में निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। आज बुधवार को दूसरा दिन है जिसमें नगर निगम कार्यालय से महापौर के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। सुबह ग्यारह बजे से पर्चों की बिक्री शुरू होगी। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
नामांकन के पहले दिन चार महापौर और 432 पार्षद पद के लिए पर्चे बिके। वहीं शहर के 100 वार्डों में से सिर्फ एक वार्ड नंबर 36 चौकाघाट से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। महापौर पद के लिए पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है। उधर गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक, सदस्य पद के लिए पांच पर्चे खरीदे गए। यहां भी किसी ने पर्चा नहीं भरा।कलेक्ट्रेट सहित नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों में नामांकन की तैयारियों में कर्मचारी पूरे दिन जुटे रहे। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को नामांकन स्थल से 200 मीटर पहले रोकने के लिए पुलिस बल तैनात थी। वरुणा पार जोन के नामांकन केंद्र में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने नामांकन पत्र लेने के बाद ऑनलाइन नामांकन की रिसीविंग दी। देर शाम तक इसे राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी कर दिया गया। कुछ केंद्रों पर अव्यवस्था भी देखने को मिली। कई जगहों पर प्रिंटर काम नहीं कर रहा था। इससे कामकाज में दिक्कत हुई। दशाश्वमेध, आदमपुर, भेलूपुर, कोतवाली जोन में भी नामांकन फार्म लेने के लिए भीड़ रही। नामांकन 17 अप्रैल तक होने हैं। 18 को नामांकन पत्रों की जांच, 20 को नाम वापसी, 21 को चुनाव चिह्न आवंटन, चार मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। पहले दिन चौकाघाट वार्ड से नेहा वर्मा ने नामांकन किया।