अवैध खनन रोकने में नाकाम दो खान अधिकारियों पर कार्रवाई
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अवैध खनन रोकने में नाकाम दो खान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। महाराजगंज के खान अधिकारी रावेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है और रायबरेली व अमेठी के खान अधिकारी मनीष यादव के विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है और उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।प्रदेश में अवैध खनन की मिल रही जानकारी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन निदेशालय के अपर निदेशक के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया गया।
21 मार्च की रात रायबरेली के बछरावां- लालगंज व फतेहपुर मार्ग पर खनिजों के अवैध परिवहन की गोपनीय सूचना मिलने पर यह जांच दल रात में औचक निरीक्षण पर पहुंचा तो बालू व मौरंग के छह वाहनों को बिना अभिवहन प्रपत्र के ही ले जाते हुए पकड़ा गया।यही नहीं क्षमता से अधिक बालू व मौरंग ले जाते हुए वाहन पाए गए। जिसका आनलाइन चालान किया गया और तीन वाहनों को थाना लालगंज को सौंप दिया गया। इसी तरह महाराजगंज में भी जांच में गड़बड़ी पाई गई। अवैध खनन रोकने में यहां भी शिथिलता पाई गई। ऐसे में इन दोनों ही खान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है