इस साल जल्दी जारी होंगे यूपी बोर्ड के नतीजें
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। लेकिन यूपी बोर्ड भी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 के करीब 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ बिना पुनर्परीक्षा के संपन्न कराकर अब परिणाम में भी नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। रिकार्ड के संकेत पहली बार तय तिथि के एक दिन पहले संपन्न हुए मूल्यांकन से मिल भी गए हैं।
UP Board की कॉपियों का मूल्यांकन इस बार तय समय से पहले पूरा कर लिया गया था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल बोर्ड के नतीजे भी जल्द घोषित हो सकते हैं। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव डॉ सतीश सिंह ने बताया कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश प्रैक्टिकल परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, वह विद्यालय या DIOS दफ्तर से संपर्क कर निर्धारित केंद्र व तिथि पर आयोजित की जा रही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2023 की सटीक तिथि आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है। हालांकि, बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परिणाम तैयार करने में अभी कुछ समय लग सकता है।