ABHA एप उपयोग करने में UP आगे
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी के 4 अस्पतालों का नाम देश के टॉप 10 अस्पतालों में शामिल किया गया हैं। लखनऊ के राजनारायण लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल समेत 2 अन्य अस्पतालों ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABHA) से OPD मरीजों का पर्चा बनाने में देश के शीर्ष 10 अस्पतालों में नाम दर्ज किया है।
देश के 443 सरकारी अस्पतालों में लोकबंधु अस्पताल को पांचवां और बलरामपुर अस्पताल को सातवां स्थान मिला है। इसके अलावा प्रयागराज का तेज बहादुर सप्रू अस्पताल को 8वां और कानपुर के यूएचएम अस्पताल को 9वां स्थान मिला हैं।
10 लाख लोगों को मिला हैं फायदा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने 27 मार्च को इन अस्पतालों में ABHA से OPD में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों की रिपोर्ट जारी की है। इस सेवा के तहत 6 महीने में 10 लाख लोगों को इसका फायदा मिल चुका है। इस पहल से मरीजों को OPD का पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगना नहीं होता हैं।क्यूआर कोड स्कैन करके रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता हैं। इससे अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों को लाइन में नहीं लगना पड़ता है। एम्स रायपुर ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।