सात हजार उपभोक्ता एक सप्ताह झेलेंगे बिजली संकट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:दुबग्गा में प्रस्तावित फ्लाईओवर के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में 11 हजार वोल्ट की दो हाईटेंशन लाइनों (यादव बाजार और सिद्धेश्वर) को सड़क से 12 फीट दूर शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ 10 ट्रांसफार्मर व 17 पोल दूसरी जगह स्थापित किए जाएंगे। ऐसे में लगभग सात हजार घरों और दुकानों की बिजली सप्लाई हफ्ते भर तक प्रभावित रहेगी।सेस खंड के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर, पोल सहित लाइन को शिफ्ट करने पर आने वाला खर्च सेतु निगम उठाएगा। सिस्टम शिफ्ट करने में कितना खर्च आएगा, इसका पता लगाने के लिए मंगलवार को अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह ने टीम के साथ मौका मुआयना किया था। सेतु निगम ने 10 ट्रांसफार्मर और हाईटेंशन लाइन के 17 पोल सड़क से 12 फीट दूर हटाने का अनुरोध किया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिजली लाइन शिफ्ट करने पर आने वाली लागत की गणना की जा रही है। आकलन है कि 25 लाख रुपये तक सेतु निगम को सेस खंड दो में जमा करने पड़ सकते हैं।
भूमिगत 33 केवी लाइनें भी हटाई जाएंगी
दुबग्गा फ्लाईओवर बनाने के दौरान सड़क के चौड़ीकरण का भी काम होगा। इस दौरान जो ओवरहेड एवं अंडरग्राउंड बिजली लाइनें आएंगी, उन्हें हटाया जाएगा। 220 केवी हरदोई ट्रांसमिशन उपकेंद्र से बालाघाट एवं आजादनगर 33 केवी उपकेंद्र को भी भूमिगत 33 केवी लाइनें जा रही हैं। इन्हें भी शिफ्ट करने की योजना है। इसके लिए ठाकुरगंज खंड के अधिशासी अभियंता ने बुधवार को निरीक्षण भी किया, हालांकि भूमिगत लाइनों को शिफ्ट करने पर अंतिम फैसला सेतु निगम के साथ दोबारा निरीक्षण के बाद लिया जाएगा।