उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम आवास के बाहर बम मिलने की सूचना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिल्ली कंट्रोल रूम से लखनऊ पुलिस को सूचना दी गई कि योगी आदित्यनाथ के आवास के पास बम होने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल ने सीएम आवास की सघन तलाशी ली। लेकिन कुछ भी बरामद नही हुआ है। 

गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि फिलहाल सूचना फर्जी है। दिल्ली पुलिस ने भी इस सूचना को फर्जी ही बताया। जानकारी पता करने पर पता चला है कि दिल्ली कंट्रोल रूम को कई राज्यों में बम होने की सूचना एक ही भाषा में मिली थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस को सूचना दी गई थी। फिलहाल सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।मौके पर पहुंचे एलआईयू टीम और गौतमपल्ली इंस्पेक्टर ने इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है। सूचना देने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है फिलहाल उसका मोबाइल नंबर बंद है।

Related Articles

Back to top button