एयरपोर्ट पर लक्ष्मण प्रतिमा स्थापित
स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट से पहले शहर वासियों को दो बड़ी सौगात सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री की मौजूदगी में दी जाएगी। लखनऊ के एयरपोर्ट पर श्री राम की अनुज लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसका अनावरण गुरुवार की शाम सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री करेंगे। इसके अलावा शहीद पथ से एयरपोर्ट जाने का सीधा रास्ता का फ्लाईओवर का शुभारंभ किया जाएगा।
50 लाख की लागत में बनी प्रतिमा
लखनऊ के एयरपोर्ट पर आए स्थापित होने वाली ग्वाल राम के अंदर लक्ष्मण की प्रतिमा 12 फीट ऊंची और 1200 किलो वजन की है। नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार नया प्रतिमा बनाई है। करीब 50 लाख की लागत में तैयार की गई। इस प्रतिमा कुछ जी-20 रोड के जीरो पॉइंट पर स्थापित किया जा रहा है। लखनऊ की पौराणिक पहचान को बेहद खूबसूरती से उकेरा गया है।