उत्तर प्रदेशराज्य
टर्की -सीरिया अर्थक्वेक-आगरा से भेजी गई मदद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:तुर्किये और सीरिया में घातक भूकंपों से मरने वालों का आंकड़ा चार हजार से अधिक हो चुका है। 30 हजार से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर राहत-बचाव का काम जारी है। ऐसे में आगरा से भी मदद भेजी जा रही है। आगरा के सैन्य अस्पताल से 89 डॉक्टरों की टीम को तुर्किये भेजा गया है। इस टीम में आर्थोपेडिक और जरनल सर्जिकल के स्पेशलिस्ट शामिल हैं।