उत्तर प्रदेशलखनऊ

बस अड्‌डे पर अब फिल्म देख सकेंगे

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में आलमबाग बस अड्‌डे पर अब बस सेवा के साथ मूवी देखने की सुविधा भी मिलेगी। यहां 6 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स तैयार हो गया है। 15 अप्रैल से इसमें मूवी लगनी शुरू हो जाएगी। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बस अड्‌डे को शालीमार ग्रुप की तरफ से डेवलप किया गया है। दो फेज में काम हो रहा है। पहले फेज में बस अड्‌डे का काम हुआ। अब दूसरा फेज भी पूरा होने वाला है। इसमें मॉल, फूड कोर्ट, मूवी, होटल और मैरिज हॉल बस अड्‌डे की बिल्डिंग से जुड़े हैं।दावा किया जा रहा है कि यह देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें मेट्रो से निकलने के बाद मेन सड़क पर आए बिना ही मॉल, होटल, मूवी, शॉपिंग और मैरिज लॉन तक पहुंच जाएंगे। इसमें मॉल 100% पूरा हो गया है। जबकि मल्टीप्लेक्स 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। शालीमार ग्रुप के डायरेक्टर कुणाल सेठ का कहना है कि मूवी हॉल शुरू होने के बाद मई-जून से लेकर 15 अगस्त के बीच बाकी प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा।

आलमबाग में जो मल्टीप्लेक्स तैयार हो रहा है, वह छह स्क्रीन का है। इस सिनेमा हॉल में 1219 लोग एक साथ फिल्म देख सकते हैं। इसमें एक हॉल में करीब 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। पूरे दिन में 20 से ज्यादा शो चलेंगे। ऐसे में करीब 1200 लोग एक बार में मूवी का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां 95% काम पूरा हो गया है। दावा है कि 15 अप्रैल तक हर हाल में इसको पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button