उत्तर प्रदेशराज्य

मथुरा में भीषण हादसा: कार ने बाइक में सामने से मारी टक्कर

स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और देवर की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। हादसा मांट थाना क्षेत्र के मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली के समीप हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पंकज, उसकी पत्नी राधिका (20) एवं भाई आकाश पुत्रगण नरेंद्र निवासी चांदपुर, थाना नौहझील की मौत हो गई। बताया गया है कि राधिका की तबीयत खराब होने पर उसे दिखाने के लिए अस्पताल जा रहे थे। 

 टक्कर लगने के बाद गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी भुवनेश दीक्षित ने बताया कि कार चालक का पता नहीं चल सका है। कार मौके से बरामद कर ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button