दर्शकों के लिए UPCA ने जारी किए नियम
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:भारत और न्यूजीलैंड मैच को लेकर दर्शकों के लिए UPCA ने गाइड लाइन जारी कर दी है। 29 जनवरी को शाम 7 बजे से इकाना स्टेडियम में मैच होना है। इसके लिए शाम 4 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी। फिलहाल दोनों ही टीम अभी तक लखनऊ नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे की फ्लाइट से लखनऊ आएंगे। दोनों ही टीम को अलग-अलग होटल में ठहराया जाएगा।
रेनेंशा और हयात में रूकेगी टीम
टीम इंडिया जहां हयात होटल में ठहरेगी वहीं न्यूजीलैंड की टीम को हयात होटल में ठहराया जाएगा। दोनों ही टीम के खिलाड़ी अलग-अलग ठहरेंगे। शनिवार को कोई प्रैक्टिस भी नहीं होगी। रविवार को भी प्रैक्टिस नहीं होगी। हालांकि मैच शुरू होने से काफी पहले खिलाड़ी ग्राउंड में आ जाएंगे। इससे कि वह थोड़ा बेहतर वार्मअप कर सके। इकाना में दोनों ही टीम के बीच यह पहला टी- 20 मैच होने जा रहा है। टीम इंडिया अभी तक यहां एक भी टी- 20 मैच नहीं हारी है।
मैच को लेकर यूपीसीए की गाइडलाइन
- केवल टिकट धारकों को ही स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।
- शाम 4:00 बजे से स्टेडियम में प्रवेश शुरू होगा।
- जिन लोगों के पास गाड़ियों के भी पास हो में उनकी गाड़ियां ही स्टेडियम के अंदर जा पाएंगे।
- इकाना स्टेडियम का रैंप वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
- स्टेडियम जाने वाले समस्त वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर जाकर निर्धारित स्थानों पर वाहनों को पार्क करेंगे।
- शहीद पथ पर कोई भी वाहन बुक करना या सवारी उतारना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- दर्शक अपने वाहन दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट और एचसीएल तिराहा पर बनी पार्किंग में ही अपनी गाड़ियां रखेंगे।
- दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि उसे सार्वजनिक गाड़ियों से आए निजी गाड़ियों का प्रयोग कम करें।
- दर्शक अपने साथ कोई भी अग्निशमक, ज्वलनशील पदार्थ, पान मसाला, गुटखा, पानी की बोतल, ब्लूटूथ वगैरह अंदर नहीं ले जा सकते हैं।