आरटीओ की सरकारी गाड़ी से कुचलकर किशोर समेत दो की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार की शाम बांदा के आरटीओ की तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने एक किशोर समेत दो लोगों को कुचल दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सगरासुंदरपुर बाजार के पास का है। इस हादसे में बोलेरो सवार चार लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
बांदा जिले में तैनात आरटीओ देवमनी भारती का घर प्रतापगढ़ जिले में है। बुधवार को उनकी भतीजी की मौत हो गई थी। इसलिए आरटीओ के परिजन उनकी सरकारी गाड़ी (UP 32 EM 9000) में सवार होकर गांव जा रहे थे। लेकिन लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सगरासुंदरपुर बाजार के पास बाइक सवार सूफियान (20 साल) और अमीर (14 साल) को टक्कर मार दिया।
हादसे के बाद बोलेरो पलट गई। जबकि दोनों की मौत हो गई। बोलरो में सवार तीन महिलाएं व एक पुरुष घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।