यूपी में शुरू हुआ कोहरा, छाया अंधेरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में घना कोहरा का पहला दिन सोमवार की सुबह दिखाई पड़ा। राजधानी लखनऊ में सुबह सुबह घने कोहरे की वजह से सड़कों और इलाकों में पूरी तरीके से अंधेरा छाया रहा। फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के सभी डीएम को निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरा और अलाव की समुचित व्यवस्था तत्काल कराई जाए। प्रदेश का सबसे ठंडी रात यानी न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस सोनभद्र में रिकॉर्ड किया गया।
रविवार को राजधानी में लखनऊ तक छाई रही धुंध ने पहली बार दिसंबर का एहसास कराया दिन में धुंध के कारण धूप का असर फीका रहा। राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रहने से दिन में ठंडक भी बनी रही।
मौसम विभाग के कार्यवाहक निदेशक मोहम्मद दानिश ने जानकारी दी है कि फिलहाल अगले 4 दिनों तक मौसम का रुख बरकरार रहेगा। कोहरा कोहरा बढ़ने की वजह से प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी। 13 दिसंबर तक 29 डिग्री की गर्मी के बाद 5 दिनों से तापमान में गिरावट हो रही है। रविवार की सुबह से ही कोहरे का प्रकोप बना हुआ था जो कि सोमवार को व्यापक हो चुका है।