लखनऊ के खुर्रमनगर चौराहे पर बनेगा क्लोवर लीफ फ्लाईओवर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए फ्लाईओवर बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इनमें एक फ्लाईओवर खुर्रमनगर चौराहे पर बनाने के लिए डिजाइन बनवाई जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वर्ष 2021 से यहां भी क्लोवर लीफ का काम शुरू हो जाएगा। चार लीफ तो चौराहे के आरपार जाएंगी और दो लीफ दाहिनी और कुकरैल फ्लाईओवर पर उतरेंगी। भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय से इसकी स्वीकृति भी दे दी है। खासबात है कि आने वाले डेढ़ से दो साल में जो जाम सुबह व शाम खुर्रमनगर चौराहे पर लगता है, उससे लाखों लोगों को राहत देने की तैयारी है।
सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि मुंशी पुलिया और खुर्रमनगर की ओर से टेढ़ी पुलिया होता हुआ ट्रैफिक मड़ियांव आइआइएम फ्लाईओवर पर निकल जाएगा। इससे ट्रैफिक जो अभी ठहरता है, अब वह आसानी से गुजर जाएगा और कही भी जाम की स्थिति नहीं रहेगी। आसपास बसी तीन दर्जन से अधिक कालोनी के लोगों को भी क्लोवर लीफ बनने से राहत मिलेगी। उन्हाेंने बताया कि सीतापुर रोड की ओर से आकर टेढ़ी पुलिया और खुर्रमनगर चौराहे पर बनने से ट्रैफिक यहां रुकेगा नहीं। फ्लाईओवर से कुकैरल फ्लाईओवर की ओर जाने वाला और मुंशी पुलिया की ओर जाने वाला ट्रैफिक आसानी से निकल जाएगा। वर्तमान में जो जाम की स्थिति है वह पूरी तरह जाममुक्त हो जाएगा। सबसे बड़ी बात होगी कि जो यहां हर साल ट्रैफिक बढ़ रहा है और एक दशक में दोगुना होने का अनुमान है, फ्लाईओवर बनने से निजात मिल सकेगी।
पर्वावरण में मददगार होगा फ्लाईओवर
प्रदूषण को कम करने में फ्लाईओवर मददगार होगा। वर्तमान में यहां वाहनों के जाम से प्रदूषण की स्थिति रहती है। इससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। फ्लाईओवर बनने से पर्यावरण में जहां मददगार होगा वहीं यहां से गुजरने वाले लोगों की सेहत भी दुरुस्त रहेगी।