उत्तर प्रदेशराज्य
पाक के पीएम मोदी पर टिप्पणी से आक्रोश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी से आक्रोशित होकर लखनऊ के अटल चौराहे पर प्रदर्शन किया और पाक विदेश मंत्री का पुतला फूंका।
हजरतगंज स्थित अटल चौराहे पर सुबह से ही भीड़ आने लगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां पर बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तानी विदेश मंत्री के पुतले पर जूते बरसाये और आग लगा दी।
प्रदर्शन का नेतृत्व युवा भाजपा नेता सतीश वर्मा ने किया। उनके साथ कृपाशंकर मिश्र, राजीव मेहरोत्रा, दीपू रावत, आशीष गुप्ता, मयंक मिश्रा, सतीश यादव, दीपू रावत, राघव सिंह, सागर सक्सेना, कौशल पांडेय, सौरभ त्रिवेदी, प्रवीण मिश्र और देशदीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।