खास तरीकों से हो रही बिजली चोरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:11 दिसंबर 2022 को यूपी STF की टीम ने आशियाना क्षेत्र के एक घर में छापा मारा। दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही टीम को एक बहुत बड़ा मीटर लैब दिखा जहां 578 बिजली के डिजिटल मीटर, 200 से ज्यादा सिरिंज, 539 चिप और 65 रिमोट बरामद हुए। दरअसल, यहां स्मार्ट मीटर में शार्प तरीके से चिप लगाने और उसे रिमोट से कनेक्ट करने का काम किया जाता था।
छापेमारी में STF ने रमन, अर्जुन, सतीश, अली, सोनू नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया। लेकिन उस लैब का मालिक और गैंग का मास्टरमाइंड पवन पाल अभी भी फरार है। तलाश जारी है। बिजली चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है। UPERC के मुताबिक, “पिछले पांच सालों में बिजली चोरी के 3 लाख 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं
STF के प्रभारी SSP विशाल विक्रम सिंह ने बताया, “गैंग के सदस्य विद्युत उपकेंद्रों के बाहर अपने ग्राहकों को तलाशते थे। जो ग्राहक अपने घर में नया मीटर लगवाना चाहते थे ये कम बिजली बिल आने का लालच देकर अपनी बातों में फंसा लेते हैं। इनका संपर्क शहर के कई इलेक्ट्रीशियन से भी था जो इन्हें ग्राहक दिलाते थे। ग्राहक दिलाने और मीटर से छेड़छाड़ में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के नाम पर भी जांच चल रही है।”
ग्राहक मिलते ही ये गैंग उनके घरों, यहां तक के फैक्ट्रियों तक के मीटर निकाल कर लैब में लाते थे। पूछताछ में गैंग के मेंबर्स ने बताया, “मीटर में छेड़छाड़ करने से पहले हम उसमें सिरिंज से एसिड डालते हैं। इससे उसकी बॉडी आसानी से खुल जाती थी। किसी तरह की छेड़छाड़ समझ नहीं आती थी।”
इसके लिए मीटर के टर्मिनल प्लेट को इतनी सफाई से खोला जाता है कि बाहर से छेड़छाड़ दिखाई नहीं देती। मीटर के अंदर उसी कंपनी की चिप फिट करके वापस वैसे ही पैक कर दिया जाता है। इस चिप के जरिए मीटर में करंट का फ्लो रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। चिप फिट करने का काम लैब में किया जाता है। चिप लगने के बाद उपभोक्ता जब चाहे मीटर को रिमोट से बंद चालू कर सकता है।
2. मीटर की स्पीड को कम कर दिया जाता है
अब तक मीटर के बाहर से ही करंट बाईपास करने के मामले सामने आते थे। लेकिन ये गैंग मीटर के अंदर से ही करंट को बाईपास कर देता है। इसमें टर्मिनल प्लेट खोल कर मीटर में जाने वाले इनकमिंग करंट, न्यूट्रल और आउटगोइंग करंट, न्यूट्रल वायर के बीच एक महीन तार लगा देते हैं। इस तार के जरिए करंट बाइपास होने लगता है। बाहर से देखने पर कुछ समझ नहीं आता।